दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत

 

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के कूडी गांव में एक माह पूर्व वाहन की चपेट मे आकर घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। शव लेकर परिजन घर आ गए । सूचना बाद पहुँचीं पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कूडी निवासी रामबली (48) दस अक्टूबर की शाम लगभग चार बजे घर से दूध लेकर किसी को देने जा रहे थे। अभी वह सडक पार कर ही रहे थे कि तभी तेज रफ्तार स्कूली वाहन की चपेट मे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था।