डीजे धीरे बजाने को कहा तो पिता,पुत्रों ने मारा पीटा

 

बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के बूढ़ापार निवासी अमरनाथ यादव ने गांव निवासी तीन लोगों पर डीजे धीरे बजाने की बात कहने पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी भैस बच्चा देने वाली थी, इस कारण गांव निवासी सूरज निषाद से उसने उसके दरवाजे से डीजे सटाकर तेज आवाज में डीजे बजाने से मना किया, कहा कि डीजे धीरे बजाओ। इसे लेकर खार खाए आरोपी, उसके भाई नन्हू और पिता शेषमणि ने उसे ट्रैक्टर पर धान लादकर ले आते समय बगल हो जाने की बात कहने पर मारा पीटा, गाली और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।