बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही पांच लोगों पर पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर मारने पीटने, सोने का मंगल सूत्र, बाली छीन लेने, ब्लाउज फाड़ देने का आरोप लगाया है। कहा है कि गांव निवासी राजाराम, उसकी पत्नी, दो पुत्रियों, पुत्र ने मिलकर घर में घुसकर मारा पीटा, सामान तोड़फोड दिया, ब्लाउज फाड़ दिया और अगली बार बलात्कार करने की धमकी दी। 29 अगस्त को हुई घटना के मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।