एफएलएन प्रथम, द्वितीय बैच के 100 शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण जरूरी- विजय आनन्द

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य )  ब्लॉक संसाधन केन्द्र हर्रैया के सभागार में चल रहे पांच दिवसीय एफएलएन एवं एनसीईआरटी आधारित पाठ्य पुस्तकों के प्रथम एवं द्वितीय बैच के 100 शिक्षकों का प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द ने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षकों का समय-समय पर प्रशिक्षण जरूरी है। शिक्षकों का प्रशिक्षण अच्छा होने पर ही छात्रों के सीखने के अनुभव में वृद्धि होगी और छात्रों की सहभागिता बढ़ेगी। कहा कि प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को खेल और गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाना सबसे प्रभावी है। प्रशिक्षण के संदर्भदाता एआरपी सन्तोष कुमार शुक्ल, काशीराम वर्मा, रवीश कुमार मिश्र, केआरपी श्री नारायन मिश्र और योगेश कुमार सिंह ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण में विभाग द्वारा निर्धारित मॉड्यूल के अनुसार प्रशिक्षण दिया। भाषा, गणित और अंग्रेजी की पुस्तक, संदर्शिका और कार्यपुस्तिका का उपयोग, टीएलएम का उपयोग, ब्लेंडिंग तथा ग्रिड का प्रभावी उपयोग, निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्यों का अवलोकन, रेमेडियल शिक्षण, प्रिंट रिच सामग्री का उपयोग आदि के बारे में विस्तार से बताया।

प्रशिक्षण में वर्ण पहचान, पठन कौशल और लेखन कौशल पर ध्यान केंद्रित किया गया है, ताकि बच्चे भाषा में दक्ष हो सकें। गणित सिखाने के लिए खेल और गतिविधियों के साथ ही रोचक ट्रिक्स की विस्तृत जानकारी दी गई। बीईओ ने बताया कि तीसरे और चौथे बैच का प्रशिक्षण आगामी सोमवार से शुरू होगा। जिसमें 100 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुल दस बैचों में 500 से अधिक शिक्षक प्रशिक्षित किए जाएंगे। प्रशिक्षण में कार्यालय के सुनील कुमार, राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, ऋषि सिंह, राकेश, दिवाकर सिंह ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से अजीत सिंह, गोपाल दूबे, अवनीश ओझा, अमरनाथ पाण्डेय, प्रमोद कुमार ओझा, सौम्या द्विवेदी, मधू सिंह, मीरा चौधरी, महावीर, सुमन मिश्रा, उमेश चंद्र, शाहिदा खातून, विनोद यादव, हरीजी मिश्र, आदित्य सिंह, नीलम, रवीन्द्र साहू, योगेश सिंह, वंश गोपाल तिवारी, वन्दना, रश्मि, कविता गुप्ता, मधुसूदन तिवारी, भागीरथी, प्रियंका, प्रिया चौधरी, सुरभि पटेल, अनीता देवी, प्रवीण मिश्र, अमरजीत यादव, सूर्यकांत, मस्तराम, विनोद त्रिपाठी, उमा पाण्डेय, राम नरेन्द्र वर्मा, अरुण सिंह, बंशीधर, लवकुश चौधरी, अरुण पाल, प्रतिज्ञा, लक्ष्मण लाल, रजनीश शर्मा, प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रहे।