सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब की महिलाओं ने हरतालिका तीज पर किया कार्यक्रम का आयोजन

हरतालिका तीज पर आयोजित कार्यक्रम में भक्तिगीतों पर झूमीं महिलायें

सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब की महिलाओं ने बताया हरतालिका तीज का महत्व

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब महिला विंग की जिलाध्यक्ष प्रतिमा सिंह की अध्यक्षता में रोडवेज स्थित गायत्री मन्दिर में हरतालिका तीज कार्यक्रम का आयेजन किया गया। प्रतिमा सिंह ने बताया कि माता पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। जब उनके पिता हिमालय ने उनका विवाह भगवान विष्णु से तय कर दिया, तब माता पार्वती की सहेली ने उनका अपहरण कर उन्हें घने जंगल में छिपा दिया था।

वहां माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए घोर तपस्या की, जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इस व्रत को धारण कर सुहागिन महिलाएं माता पार्वती से अपने पति की लंबी उम्र, स्वास्थ्य और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगती हैं, जबकि कुंवारी लड़कियाँ मनचाहा जीवनसाथी पाने की प्रार्थना करती हैं। इस अवसर पर महिलाओं ने पूजा अर्चना के उपरान्त भजन संध्या में मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अर्चना वर्मा को मिस तीज चुना गया।

संरक्षिका आभा सिंह, सरिता श्रीवास्तव, अनुपम पांडे, स्नेहा वर्मा, अर्चना वर्मा ,पुजा पांडे, रेखा यादव, किरण शुक्ला, शशि मिश्रा, विभा सिंह, आरती श्रीवास्तव, नैना मिश्रा, ममता श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, ज्योत्सना गुप्ता, पूजा सिंह, कुमकुम सिंह, रूबी मिश्रा, रेनू मिश्रा, कोमल, नम्रता श्रीवास्तव, सरिता शुक्ला, स्वाति सिंह, प्रियंका पूजा पांडे, अनुजा, श्वेता पाल, अलका सिंह ,किरण चौधरी, नीतू, रेखा श्रीवास्तव, प्रतिमा त्रिपाठी, गुड्डन वंदना पांडे, किरण, नीतू, शिखा, गुड्डन, बिट्टू, मनू सिंह, शशि, राधा, रीना पांडे, उपमा, अंजू, मंजू, निहारिका श्रीवास्तव, रेनू आदि सैकड़ो की संख्याओं में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम संपन्न होने पर संस्थापक अश्विनी श्रीवास्तव जिला इकाई के अध्यक्ष सत्येंद्र श्रीवास्तव एवं जिला उपाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ’रिंकू’ ने सभी को बधाई और शुभकामना दिया।