जाति पांति, छूआछूत, असमानता, गैर बराबरी दूर करने पर जोर
बस्ती । शुक्रवार को बहुजन मुक्ति पार्टी का मण्डलीय अधिवेशन प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में जाति पांति, छूआछूत, असमानता दूर करने, बहुजन समाज के उत्थान आदि विन्दुओं पर विचार किया गया।
मण्डलीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि आनन्द कुमार गौतम ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव समय की मांग है। आज गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के अधिकार एक-एक कर छीने जा रहे हैं। इस दिशा में लोगों को जागरूक करना होगा कि वे अपने अधिकारों को पहचाने और संघर्ष की धार को तेज करें।
विशिष्ट अतिथि चंद्रिका प्रसाद, ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा, चिकित्सा, जीने के अधिकार, उत्पीड़न के सवालों पर संघर्ष तेज किया जाय।
अध्यक्षता कर रहे राम कृपाल भारती ने कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी एक ऐसी पहली पार्टी है जो अपने हर मुद्दे को स्टांप पेपर के माध्यम से चुनाव में घोषणा पत्र जारी करती है। आज जनता का भरोसा जीतना, गैर बराबरी, असमानता दूर करना सबसे बड़ी चुनौती है। इस दिशा में प्रयास लगातार जारी है।
भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा कि बस्ती जिले की पुलिस व अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लालगंज थाना अंतर्गत सिद्धनाथ गांव में 5 साल की बच्ची के साथ हुए रेप के मामले को दबा दिया गया। आखिरकार खुलासा क्यों नहीं हुआ। हम लोग इस मामले को लेकर शांत नहीं बैठेंगे आगे विरोध जारी रहेगा जब तक न्याय नहीं मिल जाता। अधिवेशन का संचालन करते हुये हृदय गौतम ने सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और असामनता से जुड़े अनेक मुद्दे उठाये।
मण्डलीय अधिवेशन में नीलू निगम ,डॉक्टर रिफाकत अली, बुद्धेश राणा व गिरधारी लाल के साथ ही अनेक जनपदों से आये पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।