ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, दिये गए तीन लाख 28 हजार रूपया वापस मांगे तो मिली जान से मारने की धमकी

 

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अच्छतपुर उर्फ बुधईपुर निवासी इन्द्रजीत चौधरी ने एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी से तीन लाख 28 हजार रूपया ले लेने का आरोप लगाया है। संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के कोपिया निवासी अष्टभुजा भारती ने ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर फोन पे माध्यम से 3 लाख 28 हजार रूपया ले लेने, ट्रैक्टर न दिलाने पर पैसा वापस माँगने पर फोन द्वारा जान से हाथ धो देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। 9 सितम्बर से 17 सिसतम्बर 2022 के बीच हुए धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।