बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के पूरे कांशीराम निवासी जयराम पाण्डेय ने गांव निवासी चार लोगों पर मारने पीटने, कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर राधेकृष्ण पाण्डेय घात लगाकर उसकी वाउण्ड्री की ओट मे बैठे थे, जैसे ही उसने गेट खोला वे लाठी, कुल्हाड़ी, पत्थर, गुम्मा लेकर उस पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से उसका होठ कट गया, दांत टूट गया और वह बेहोस हो गया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।