बस्ती ।मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के एकडंगी निवासी एक विवाहिता की मौत मामले में ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर गला दबाकर हत्या कर देने, साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से आनन फानन में उसका दाह संस्कार कर देने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बकौली गांव निवासी संदीप कुमार ने मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के एकडंगी निवासी राहुल और उसके परिवार वालो पर अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी 25 वर्षीय छोटी बहन की शादी एकडंगी निवासी राहुल के साथ 5 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद से ही ससुराल वालो द्वारा उसकी बहन को दहेज के लिये प्रताडित किया जाने लगा। जब मायके में परिवार वालो को इस बात की जानकारी हुई तो आपस मे बातचीत कर बहन की ससुराल वालों से मौखिक रुप से सुलह समझौता हो गया। जिसका बहन की ससुराल वालो ने नाजायज फायदा उठाया। बहन को दहेज के लिए प्रताडित करना बन्द नहीं किया। 24 अक्टूबर को दहेज लोभ मे उसकी बहन का गला दबाकर हत्या कर दिया। साजिशन उसके शव का आनन फानन मे दाह संस्कार कर दिया। मामले में भाई की तहरीर के आधार पर उसके बहन के पति राहुल, ससुर राजेन्द्र, देवर सोनू, धीरज, दो ननद, सास के खिलाफ बीएनएस और डीपी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।