शादी का झांसा देकर तीन वर्षाे तक बनाया शारीरिक सम्बन्ध

 

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एक व्यक्ति पर शादी व अन्य झांसा देकर पिछले तीन वर्षाे से शारीरिक सम्बन्ध बनाने और उसके परिजनों द्वारा शादी करने से इंकार करते हुए दरवाजे पर आकर गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार वह अपने पति से 2017 से अलग रह रही है। इसका फायदा उठाकर लालगंज थाना क्षेत्र के ठकुरापार निवासी शाह मोहम्मद ने उससे शादी करने का झांसा दिया। शादी सहित अन्य झांसा देकर उसके साथ पिछले करीब तीन साल से उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। 7 फरवरी को शाम करीब साढ़े तीन बजे आरोपी के पिता यार मोहम्मद, और उसकी मां उसके दरवाजे पर पहुंचे, गाली और जान से मारने की धमकी दी। शादी करने से इंकार करते हुए शाह मोहम्मद को कार में बिठाकर अपने साथ लेकर चले गए। मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बलात्कार, जानमाल की धमकी देने की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।