– एप के जरिए कांवड़ यात्री स्वयं कर सकेंगे अपना रजिस्ट्रेशन

– कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने किया एप लांच

-रास्ते से लेकर खाने-पीने, रास्ते, मेडिकल तक मिलेगी हर सुविधा

-कमिश्नर ने डीएम की मौजूदगी किया एप का शुभारंभ

– इस बार कांवड़ एप शिवभक्तों की यात्रा करेगा और आसान

बस्ती। कांवड़ यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब आपके फोन में मिलेगा रास्ते से लेकर खाने-पीने तक की सुविधाओं तक सब कुछ जानकारी एप पर क्लिक करते ही मिल जाएगी। एप की लांचिंग बतौर मुख्य अतिथि कमिश्नर अखिलेश सिंह ने की। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर पहली बार कांवड़ यात्रा के लिए किए गए अभिनव प्रयोग की सराहना की। इस मौके पर डीएम प्रियंका निरंजन ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया ऐप के जरिए कांवड़ियों को कांवड़ रूट से लेकर कांवड़ सेवा शिविरों,जरूरी सुविधाओं और रास्तों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इस ऐप को किसी भी स्मार्टफोन में इंस्टॉल किया जा सकेगा। प्ले स्टोर पर जाकर इसे आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। इस मोबाइल ऐप का नाम सुगम कांवड़ ऐप (sugamkawadbasti.com) है। इस मौके पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीएसओ सत्यवीर सिंह, एसडीएम शत्रुहन पाठक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

 

जगह-जगह आज से लगाए जाएंगे क्यूआर कोड

एडीएम कमलेश चन्द्र बाजपेयी ने बताया कि पूरे कांवड़ रूट में जगह-जगह सुगम कांवड़ऐप के क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। कांवड़ यात्री जैसे ही इसे स्कैन करेंगे, उनके मोबाइल पर सारी जानकारी ओपन हो जाएगी। एक क्लिक मात्र से ही कांवड़ यात्रियों को कांवड़ रूट पर चिकित्सा शिविर, पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, शौचालय, कांवड़ सहायता शिविर, पुलिस सहायता कैंप, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के नंबर, खान-पान के लिए होटल-ढाबा का लोकेशन मिल जाएगा।

डाउनलोड करने पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन

 जिले से करीब पांच लाख कांवड़ियों के गुजरने की संभावना है। कांवड़ यात्रा के दौरान कई बार अप्रिय घटना घट जाती है, जिससे कांवड़ियों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऐप को डिजाइन किया गया है। कांवड़ियों को ऐप के डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले वहां अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके बाद वे आगे की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *