पेट्रोल पंप मालिक भी करेंगे कांवड यात्रियों का सहयोग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करते सीडीओ व एडीएम

बस्ती। अयोध्या से लेकर बाबा भदेश्वरनाथ तक कांवड़ यात्रियों को रास्ते में तकलीफ ना हो इस बात को लेकर जिला प्रशासन फिक्रमंद नजर आ रहा है। इस यात्रा में मार्ग में आने वाले सभी पेट्रोल पंप मालिक अपने-अपने पंप पर हर जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। पदाधिकारियों इस बात की हामी प्रशासन के साथ हुई बैठक में भरी है। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में सभी पंप डीलरों के साथ बैठक की गई। जिसमें एडीएम कमलेश चन्द्र बाजपेयी ने सभी से अनुरोध किया कांवड़ यात्रियों के पंपो पर शैचालय, विश्राम,दवा, चाय आदि का बंदोबस्त कर उनका स्वागत कर सकते हैं। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया उनका संगठन कांवड़ियों की हरसंभव सहायता में तत्पर रहेगा। बैठक का संचालन डीएसओ सत्यवीर सिंह ने किया। इस मौके पर पेट्रोल पंप के पदाधिकारी सरदार जगदीप सिंह ‘पंपी’, विनोद शुक्ल, आरकेबीके प्रबंधक एसके पाण्डेय, राजन गुप्ता, वीर सिंह आदि तमाम पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *