बस्ती। गैर जनपद से तबादले पर आए तहसीलदार विनय प्रभाकर को सदर तहसील में तहसीलदार न्यायिक बनाया गया है। यहां पर तहसीलदार न्यायिक का पद काफी दिनों से रिक्त चल रहा था। तहसीलदार न्यायिक की तैनाती हो जाने से यहां लंबित राजस्व मुकदमों के निस्तारण में तेजी जाएगी।