बस्ती। जनपद गोंडा से स्थांतरित होकर आए एसडीएम शत्रुहन पाठक ने उपजिलाधकारी के पद पर बुधवार को कार्यभार संभाल लिया है। फिलहाल उन्हें किसी सबडिवीजन में तैनाती नहीं मिली है। अभी वह कांवड़ मेले में शांति एवं कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी देख रहे हैं। गत दिनों हुए प्रशासनिक फेरबदल में डीएम ने अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को गिरीश कुमार झा को रुधौली और अपर एसडीएम आशुतोष तिवारी को भानपुर सबडिवीजन का एसडीएम बनाया है।