बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के धौरपारा निवासी रामरूप् ने पुराने विवाद को लेकर उसके भाई को मारने पीटने का दो लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसका भाई राम ललित गांव के रास्ते पर खड़ा था। इस बीच बाइक से जा रहे सोनहा थाना क्षेत्र के बस्थनवा निवासी रवि और आकाश पता अज्ञात उसे देखकर रूक गए। पुराने विवाद को लेकर उसे गाली देते हुए मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।