बस्ती। एक विवाहिता की तहरीर पर कलवारी पुलिस ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने, प्रताड़ित करने, जान से मारने की धमकी देने की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वर्तमान में कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट में रह रही रुबी सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बेलदारीजोत निवासी ससुराल वालों पर ददहेज की बात को लेकर गाली देते हुए मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कहा है कि ससुराल में उसका जीवन पूरी तरह असुरक्षित होने के कारण वह अपने पिता के पास रह रही है। मामले में तहरीर के आधार पर कलवारी पुलिस बेलदारीजोत निवासी विशाल सिंह, उसके पिता दिलीप सिंह, उसकी मां, भाई व एक अन्य के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।