कुदरहा, बस्ती। आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष कुदरहा के नेतृत्व में महादेवा विधायक के आवास पर ज्ञाप सौपा। कोटेदारो का कहना है कि जनपद के कोटेदारों को भी हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड राज्यों के समान खाद्यान्न व चीनी पर लाभांश दिया जाए।
आदर्श कोटेदार उपभोक्ता वेलफेयर संगठन के ब्लाक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश उपाध्याय के अगुवाई में क्षेत्र के दो दर्जन कोटेदारों ने महादेवा विधायक दूधराम आवास पर के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कोटेदारों का कहना है कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड राज्यों की तरह 200 रुपया प्रति कुंतल लाभांश मिले। कोटेदारों ने बताया कि वर्तमान समय में महंगाई के दौर में 90 रुपया प्रति कुंतल कमीशन मिल रहा है। जिसमें परिवार का भरण पोषण संभव नहीं है।
कोटेदार अनिल कुमार, राधा रमन, उदयभान, विनोद कुमार, हरिलाल, वासुदेव, रामकिशन, निरंकार, रफीउद्दीन, गेना, लालती, संकटा प्रसाद, प्रेम कुमार, संतराम सहित तमाम कोटेदार मौजूद रहे।