टाटा समूह के नए चेयरमैन होंगे नोएल टाटा,,,

,
अनुराग लक्ष्य, 12 अक्तूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
कहते हैं कि किसी इंसान के अंदर अगर काबलियत है तो पहाड़ों को खोदकर और सहराओं की खाक छानकर भी अपनी कामयाबी का झंडा बुलंद कर सकता है। यह बात आज की तारीख में पूरी तरह चरितार्थ हो गई है नोएल टाटा पर, जो स्वर्गीय रतन टाटा के सौतेले भाई हैं।
अब खबर यह आ रही है कि टाटा ट्रस्ट की बागडोर अब उनके हाथ में होगी। इसी के साथ अब दुनिया नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन की शक्ल में देखेगी ।
नोएल टाटा का चयन निदेशक मंडल की बैठक में किया गया।
एक लंबे समय से नोएल टाटा, रतन टाटा के साए में अपने दायित्वों का निर्वाह करते आए हैं। जिसकी वजह से उन्हें , टाटा ट्रस्ट, को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मिली है। जिसमें सर रतन टाटा ट्रस्ट एंड अलाइड ट्रस्ट के साथ सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट एंड अलाइड ट्रस्ट मुख्य रूप से शामिल हैं। काबिल ए गौर बात यह है कि नोएल टाटा अपनी उम्र के 67 वें पड़ाव पर भी टाटा ट्रस्ट की जिम्मेदारियों को अभी तक बखूबी निभा रहे हैं।