स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर सरयू जल लेकर सपाई सैफई के लिए हुए रवाना

महेन्द्र कुमार उपाध्याय

अयोध्या । देश के पूर्व रक्षामंत्री व समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर सपाइयों का एक दल सरयू जल लेकर सैफई के लिए रवाना हुआ। समाजवादी , पार्टी के युवा नेता सूर्य प्रकाश, यादव, पूर्व पार्षद राम अजोर यादव, बृजेश सिंह चौहान, विजय तिवारी और वीरेंद्र गौतम, द्वारा सबसे पहले पवित्र सलिला सरयू में स्नान करने के पश्चात एक बड़े से कलश में सरयू जल लिया और मंत्रो उच्चारण के बाद पूर्व मंत्री तेज़ नारायण पांडेय सपा ज़िलाध्यक्ष पारस नाथ यादव, पूर्व पार्षद श्री चंद यादव, महंत बाल योगी रामदास व प्रवक्ता बलराम यादव ने सभी का माला पहना कर स्वागत किया और श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव अमर रहे की सदाओं के बीच, सैफई के लिए रवाना किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री तेज़ नारायण पांडेय पवन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हुए अयोध्या जिले से पांच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पवित्र सरयू जल लेकर अगले साल की तरह इस साल भी सैफई के लिए रवाना हुए हैँ, उनकी यात्रा मंगलमय हो यही कामना है। कुलमिलाकर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने और उनकी समाधी को सरयू जल से पवित्र करने के लिए पांच सपा नेता सैफई के लिए रवाना हुए।