भारतीय किसान यूनियन(आरा ) पदाधिकारी ईओ ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय

सोहावल अयोध्या, बुधवार सोहावल तहसील प्रांगण में किसान समस्याओं को लेकर 7 बिंदु का ज्ञापन नायब तहसीलदार रिशु जैन को सौपा पंचायत में प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा की सोहावल से धान एवं गेहूं खरीद केंद्र सोहावल से हटा कर नवीन मंडी अयोध्या कर दिया गया है जिसकी दूरी लगभग 40 किलोमीटर हो गई है किसानो की समस्या को देखते हुए सोहावल क्षेत्र में ही क्रय केंद्र पुनः खुलवाया जाए, केएम सूगर मिल मसौधा / रोजा गांव चीनी मिल द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान तत्काल कराया जाए, सोहावल क्षेत्र अंतर्गत रोड पर घूम रहे आवारा पशुओं और सांडों द्वारा आए दिन रोड पर दुर्घटनाएं हो रही है कई लोगों की जान भी चली गई है किसान की खेती को भी चौपट कर रहे हैं तत्काल पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए, ग्राम सभा अगेथुआ में कुम्हारी कला के लिए मिट्टी खोदने का पट्टा जिला अधिकारी द्वारा स्वीकृत किया गया है तत्काल नपवा कर कब्जा दिलवाया जाए, विद्युत विभाग द्वारा घोर लापरवाही के कारण ग्रामीण परेशान है किसी का डबल कनेक्शन बताया जा रहा है उपभोक्ता द्वारा बिल जमा कर जीरो हो जाने के बाद एक-दो महीने में 10हजार 20 की बढ़कर बिल आ रही है मीटर रीडर ज्यादातर घर बैठे मीटर रीडिंग कर लेते हैं क्षेत्र में न जाने से उपभोक्ताओं का बिल बढ़ जाता है, राशन कार्ड पत्र व्यक्त ऑनलाइन कराकर तहसील ऑफिस का चक्कर काटते रहते हैं कोटेदार व घूम रहे दलालों द्वारा सुविधा शुल्क लेकर कार्ड बनाया जाता है पात्र गरीब व्यक्ति छूट जाते हैं, पंचायत में किसानों द्वारा किसान सम्मन निधि को 2000 से बड़ा कर 5000 की जाए, पंचायत की समस्याओं की जांच कर किसान समस्याओं का निस्तारण कराया जाए अगर समस्याओं का निस्तारण सुचार रूप से नहीं किया गया तो किसान यूनियन आंदोलन पर वाद्यय होंगी पंचायत प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव महिला महासचिव आसमा निशा राकेश वर्मा जवाहरलाल तिवारी राजू निषाद दादा मंगरु राम चिंता देवी जग प्रसाद काशीराम लालमति मायावती आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे