इंदौर – बिजलपुर में रहने वाली 23 वर्षीय अर्चना पत्नी चेतन की आम खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आम खाने से परिवार के अन्य सदस्यों की भी तबीयत बिगड़ी। मंगलवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसमें यह सामने आ रहा है कि जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि कार्बाइड पे सके आम के अंदर भी जहरीला पदार्थ हो सकता है। ससुर बंशीलाल ने बताया कि अर्चना ने आठ जुलाई को सुबह भोजन केसाथ आम खाए थे। शाम को उसे तेल सिर दर्द हुआ। हम पास ही में डॉक्टर के पास ले गए। उन्होंने इलाज किया और आधे घंटे रुकने के लिए कहा। इसके बाद उसे चक्कर आने लगे तो हमने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। हमें लगता है कि आम में ही कोई जहरीला पदार्थ था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. भरत वाजपेयी के मुताबिक जहरीला पदार्थ खाने के कारण ही महिला की मौत हुई है।