श्योपुर – दक्षिण अफ्रीका व नामीबिया से लाकर कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों में से एक और नर चीता तेजस की मौत हो गई। उसके गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि तेजस चीते के बाड़े में मेटिंग के लिए नाभा चीता को छोड़ा गया था, जिससे संघर्ष में तेजस घायल हुआ और उसकी मौत हो गई। पहले भी दक्षा चीता की मौत दो चीतों को एक साथ बाड़े में मेटिंग के लिए छोड़े जाने के दौरान संघर्ष में हो चुकी है। कूनो पार्क के संभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) पीके वर्मा का कहना है कि तेजस बाड़े में अकेला था। चोट कैसे लगी, इसकी जांच कराई जा रही है। अलग-अलग बाड़ों में पांच चीते रखे गए थे, जिससे तेजस की मौत के बाद चार चीते बचे हैं, जबकि खुले जंगल में 12 चीते हैं।