कप्तानगंज / बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्र के नवागत क्षेत्राधिकारी हीरालाल अवस्थी ने गत दिनों बन क्षेत्र कार्यालय आकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। मूलतः बाराबंकी जिले के मूलनिवासी हीरालाल अवस्थी अपने अब तक के विभागीय सेवाकाल में प्रदेश के अनेकों क्षेत्रों में अपनी सराहनीय सेवाएं दे चुके हैं। एक सन्क्षिप्त भेंट में वन क्षेत्राधिकारी श्री अवस्थी सरस सरल मृदुभाषी लोकलुभावन होने के साथ धर्मनिष्ठ शैली से ओतप्रोत दिखे किंतु विभागीय जिम्मेदारियों के प्रति उनकी गंभीरता रोके नहीं रुक रही थी।
एक प्रश्न के उत्तर में रेंजर श्री अवस्थी ने आक्रामक अंदाज में कहा कि बन क्षेत्र में अवैध कटान नहीं होने देंगे और लकड़ी माफियाओं पर गंभीर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री अवस्थी ने कहा चंदौ और मरनी ताल के ड्रीम प्रोजेक्ट पर रेंज प्रशासन का विशेष फोकस रहेगा। जन शिकायतें और सुझाव का तत्काल समाधान होगा। शासन के वृक्षारोपण कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर संपादित करेंगे ।श्री अवस्थी ने स्पष्ट किया कि नागरिकों को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। मेरा कार्यालय सदैव जन शिकायतों के प्रति गंभीर बना रहेगा।