महादेवा / बस्ती। विकासखंड बनकटी अंतर्गत महादेवा से लालगंज रोड पर ठकुरापार से सोहेला गांव तक विद्युत आपूर्ति बाधित है। उपभोक्ता अंधेरे में जीने पर मजबूर। 4 बिजली का पोल टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित। उपभोक्ताओं ने बताया कि कि इसकी जानकारी जेई, एस डी ओ की दी गई लेकिन यही के तानाशाही चलते विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो रहा है चार पोल टूटने में से तीन पोल खड़ा कर दिया। लेकिन एक पोल टूटा हुआ छोड़कर छोड़ दिया। जिससे 15 दिनों से बिजली सप्लाई नहीं हो रही है दिन तो कट जाता है लेकिन रात अधरों में काटनी पड़ पड़ती है।