रिपोर्ट अनुराग उपाध्याय
बिहार / प्रतापगढ़:-प्रतापगढ़ जिले के बिहार ब्लॉक के बी.एन सिंह स्मारक समिति के प्रबंधक व पूर्व प्रधान टेकीपट्टी निवासी यशवंत बहादुर सिंह की पत्नी सुधा देवी का लखनऊ के मेदान्ता हॉस्पिटल में देर रात्रि इलाज के दौरान निधन हो गया। सोमवार को दोपहर को श्रृंगवेरपुर घाट पर किया गया अंतिम संस्कार क्षेत्र में शोक की लहर वही यशवंत सिंह के बड़े भाई विनोद सिंह ने कहा कि मुझसे 12 साल छोटी मेरे भाई यशवंत बहादुर सिंह उर्फ छेदी सिंह और पूर्व प्रधान टेकी पट्टी,एवं बी. एन. सिंह स्मारक समिति के प्रबन्धक की पत्नी श्रीमती सुधा सिंह, पूर्व प्रधान की अंतिम यात्रा में क्षेत्र वासियों की उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि आज एक ऐसा अनमोल रतन चला गया जो समाज के लिए हर दुख सुख में शामिल होने के लिए खडी रहती थी।