पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे व चेयरमैन जगत जायसवाल ने केयर डायग्नोस्टिक सेंटर का किया भव्य उद्घाटन

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

केयर डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड के साथ-साथ पैथोलॉजी की समस्त जांच की जाती है

मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद अच्छा व उचित दामों में अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी की जांच करेगा केयर डायग्नोस्टिक सेंटर-जय चौबे*

संत कबीर नगर:-खलीलाबाद के बैंक चौराहा स्थित सामुदायिक केंद्र के ठीक सामने केयर डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ #जयचौबे व नगर पालिका खलीलाबाद चेयरमैन जगत जायसवाल ने फीता काटकर किया, केयर डायग्नोस्टिक सेंटर पर पहुंचते ही पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे व नगर पालिका अध्यक्ष #जगतजायसवाल का लोगों ने फूल माला पहनकर किया इस्तकबाल। वहीं पूर्व विधायक जय चौबे ने अच्छे अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने को लेकर डायग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद खालिद इल्तिजा की सराहना की। गौरतलब है कि केयर डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड से लेकर पैथोलॉजी की सभी जांचे उचित मूल्यों पर की जाती हैं। वहीं कार्यक्रम में मौजूद रहे नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने इस अच्छे कार्य को लेकर केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक को शुभकामनाएं देते हुए अच्छी जांच कर जनता को उचित मूल्यों पर रिपोर्ट दें ताकि आपके डायग्नोस्टिक सेंटर का नाम जनपद में मशहूर हो। इस दौरान मौजूद रहे मोहम्मद खालिद इल्तिज़ा,मुमताज अहमद,अमीरुललाह खां, मोहम्मद नासिर खान, इमरान, मोहम्मद इरफान सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *