उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में 77वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का सैलाब, चंद्रयान व राफेल की झांकियां बनीं आकर्षण

उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में 77वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का सैलाब, चंद्रयान व राफेल की झांकियां बनीं आकर्षण

बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह परंपरागत गरिमा, हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं प्रबंधक धीरेन्द्र शुक्ल द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. राजन शुक्ल, ध्रुवचंद्र त्रिपाठी, (प्रसिद्ध भोजपुरी गायक) श्री अमरेश पाण्डेय तथा प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के उपरांत छात्र-छात्राओं ने अनुशासनबद्ध पद संचलन (रैली) निकाली, जो विद्यालय परिसर से होते हुए हनुमानगढ़ी गांधी नगर तक गई। रैली में प्रस्तुत चंद्रयान, राफेल और भारत माता की सजीव झांकियों ने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया। “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया।

विद्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नन्हे बच्चों द्वारा ‘घर कब आओगे’ गीत पर प्रस्तुत भावपूर्ण नृत्य ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इसके साथ ही देशभक्ति गीतों, नाट्य प्रस्तुतियों एवं समूह नृत्यों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशप्रेम का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रबंधक धीरेन्द्र शुक्ल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बल्कि संस्कारवान नागरिकों के निर्माण के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र की मजबूती युवाओं के चरित्र और अनुशासन पर निर्भर करती है।

प्रबंध निदेशक श्री विनय शुक्ल ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एकाग्रता, नियमित अभ्यास और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। घबराहट त्यागकर सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा में सम्मिलित हों।

प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने कहा कि अनुशासन विद्यार्थी जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे आज के कार्यक्रम में छात्रों ने बखूबी प्रदर्शित किया। वहीं प्रधानाचार्या श्रीमती शशिप्रभा त्रिपाठी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जोड़ने वाला माध्यम बताया।

कार्यक्रम के समापन पर मिष्ठान वितरण किया गया। प्रबंधन द्वारा समस्त शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक बसंत गुप्ता, राकेश पाण्डेय, संतोष सिंह, श्रवण चौधरी, अभिनव प्रकाश पाण्डेय, मनोज मिश्रा, राजेश पाण्डेय, संजय प्रजापति, सुधांशु, अमन मिश्रा सहित ममता, निष्ठा मणि, खुशबू श्रीवास्तव, रितू चौधरी, आकृति गुप्ता, आंचल सिंह, रंजना यादव, मधु कन्नौजिया, सतनाम कौर, अंजू मिश्रा एवं मिनाक्षी मिश्रा सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।