धारावी बांद्रा और माटुंगा सहित पूरी मुंबई रही गणतंत्र दिवस की धूम, हाथों में किसी गैर के भारत नहीं देंगे, सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

धारावी बांद्रा और माटुंगा सहित पूरी मुंबई रही गणतंत्र दिवस की धूम, हाथों में किसी गैर के भारत नहीं देंगे, सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,,,,,

अनुराग लक्ष्य, 27 जनवरी

सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

मुम्बई संवाददाता ।

देश के 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरी मुंबई गणतंत्र दिवस पूरे जोश ओ खरोश के साथ मनाया गया। धारावी, बांद्रा, दादर, अंधेरी, सी एस टी, और माहिम सहित सभी सरकारी कार्यालयों विद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं ने गणतंत्र दिवस पर अपने अपने अंदाज़ में झंडा रोहड़ के साथ देश में एकता और भाईचारे के संदेश को आम किया।

इस अवसर पर धारावी में शायर एवं गीतकार सलीम बस्तवी अज़ीज़ी के नेतृत्व में शानदार कवि सम्मेलन और मुशायरे का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सलीम बस्तवी अज़ीज़ी ने कई देश भक्ति पूर्ण रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

,,, हाथों में किसी गैर के भारत नहीं देंगे,

ताक़त है जो हमारी वोह ताक़त नहीं देंगे।

मरना पड़े सौ बार तो सौ बार मरेंगे,

चाहत है जो हमारी वोह चाहत नहीं देंगे ।।

उनकी इस रचना पर लोगों में देश प्रेम का संचार किया।

77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर धारावी पुलिच चौकी का झण्डा रोहड़ काफी शानदार रहा।

इसी क्रम में वकील फाउंडेशन द्वारा झण्डा रोहड़ कार्यक्रम को भी लोगों ने भरपूर सम्मान और प्यार दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वकील फाउंडेशियों के सदर सहित यूसुफ शेख, इम्तियाज़ शेख सहित धारावी के गणमान्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

इसी तरह माटुंगा में सदीक्षा सेवन संस्थान के अध्यक्ष शशि कांत गायकवाड़ के नेतृत्व में माटुंगा लेबर कैंप झण्डा रोहड़ कार्यक्रम की भी खूब चर्चा हुई। जिसमें प्रमुख रूप से मान्यवर भास्कर हीरे, अध्यक्ष शशि कांत गायकवाड़, भगवान कर्डक, नरेंद्र भाले राव, रवि काले, सचिन जाधव, मिलिंद काले, नीलेश हीरे, उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालयों के बच्चों द्वारा निकाली गई झाकियां काफी आकर्षण का केंद्र रहीं।