खो-खो प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों का हुआ चयन

बस्ती सितंबर 34वीं सब जूनियर खो-खो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2024-25 जो 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक झारखंड में खेली जानी है,उस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश सब जूनियर खो-खो टीम में चयन हेतु भाग लेनें के लिए बस्ती जनपद से इर्शाद अली पुत्र  शोहरत अली,विकास पुत्र श्री राम सागर, राज कुमार पुत्र श्री बुद्धु,शाहिल पुत्र श्री शौकत अली,शाहवान पुत्र  शौकत अली का चयन संतोष कुमार जायसवाल (सचिव),राम जी पाण्डेय (अध्यक्ष),शहबान (प्रशिक्षक) जिला खो-खो संघ, बस्ती की देख में किया गया।यह बच्चें 11 सितम्बर 2024 को चौक स्टेडियम, लखनऊ में उ0प्र0 सब जूनियर खो-खो टीम की चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।बस्ती जनपद से चयनित बच्चों को खो-खो संघ बस्ती के मुख्य संरक्षक श्री कैलाश दूबे जी (प्रबंधक इण्डियन पब्लिक स्कूल, बस्ती) ने उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित हार्दिक बधाई दी।