/जुलूस ए मुहम्मदी को लेकर मुम्बई वासी असमंजस में/ आवाम की राय अलग, अलग,,,,

,,
अनुराग लक्ष्य, 10 सितंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
,, या रब दर ए हबीब का सदका मुझे दे
खुल्द ए बरीं को जाय जो रस्ता मुझे भी दे
इश्क ए नबी में भूल गया हूं जहां के रंग
आंखों को मुस्तफा का वोह रौज़ा मुझे भी दे,,,
खुशी की बात है कि आज बारह रबीउल अव्वल की 6 तारीख है। और मेरे सरकार ए मदीना मुस्तफा जान ए रहमत की आने वाली 16 तारीख को यौम ए वेलादत के जश्न और जुलूस की तैयारी मुंबई में ज़ोर ओ शोर से चल रही है। साथ ही रोज़ मस्जिदों और मोहल्लों में मीलाद ए मुस्तफा का एहतमाम भी रोज़ देखने और सुनने को मिल भी रहा है। लेकिन आल इंडिया खेलाफत के रूह ए रवां मुहतरम मुईन मियां के स्टेट मेंट के बाद मुंबई वासी बड़ी कश्मकश में आ गए हैं।
मुईन मियां के अनुसार बारह रबीउल अव्वल का जुलूस 18 सितंबर को निकाला जाय, जबकि पूरे हिंदुस्तान में अपनी तय शुदा तारीख 16 सितंबर है।
ऐसे आलम में अनुराग लक्ष्य संवाददाता सलीम बस्तवी अज़ीज़ी ने जब अवाम से इस बाबत जानकारी ली तो मुख्तलिफ बयानात सामने आए।
लोगों का कहना है कि जब हमारा जुलूस 16 सितंबर को है और गणेश विसर्जन 17 सितंबर को, तो ऐसे हालात में जूलूस को 18 सितंबर को निकालने की बात बेबुनियाद लगती है।
वैसे भी गणेश विसर्जन मुंबई में कई दिनों तक चलता है। ऐसे में यह कैसे संभव है कि जब हमारा जुलूस सड़कों पर 18 तारीख को निकलेगा तो विसर्जन भी जरूर दिखाई देगा। इससे तो बेहतर यही था कि हम अपने जुलूस को तय शुदा तारीख 16 सितंबर को ही निकला जाता।