बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के भगला मांझा निवासी प्रदीप यादव ने तीन लोगों पर उसे और उसके भाई को मारने पीटने, जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह भैंस लाने जा रहा था। रास्ते में कुकरहा मांझा निवासी राजेन्दर पुत्र जगेसर, राजेन्दर पुत्र रामउबारे, मोहित पुत्र रामउबारे ने उससे नाव उस पार करने को कहा, जिस पर उसने मना कर दिया। इस बात को लेकर आरोपी उसे गाली देते हुए मारने पीटने लगे, मारपीट के दौरान उसका हाथ टूट गया। आरोपियों ने उसे जानमाल की धमकी भी दी। मामले में तहरीर के आधार पर तीनो आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।