गाली देने का कारण पूछा तो मारा पीटा, पांच पर मुकदमा

 

बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के नटौवा निवासी विजय चौहान ने गांव निवासी एक परिवार पर उसे, उसकीर पत्नी, बहन को मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी रामनरेश, उसकी पत्नी लक्ष्मी, पुत्री रीता, गीता, पुत्र गोपी किशन लड़ाई झगडा करने के उद्देश्य से उसके घर पहुंचे, उसे गाली देने लगे। जब उसने गाली देने का कारण जानना चाहा तो बिना कारण बताए उसे मारने लगे। उसे बचाने के लिए जब उसकी पत्नी आरती और बहन मुन्ना पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हे भी मारा पीटा। धमकी दिया कि कहीं शिकायत करोगे तो तुम्हे व तुम्हारे घर वालों को जान से मार देंगे। बताया कि मारपीट के दौरान उसकी बहन के बाये हाथ की उंगली टूट गई। तहरीर के आधार पर आरोपी पति, पत्नी, दो पुत्रियों, एक पुत्र के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।