कृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई और शुभकामनाएँ

आज जन्माष्टमी का त्यौहार ।

मन में छाई खुशी अपार ।

चारो तरफ हर्ष ही हर्ष ।

कृष्ण हमारे लोकादर्श ।

कृष्ण प्रेम के थे अवतार ।

किया राक्षसों का संघार।

जब वंशी की तान सुनाते ।

नर-नारी सब थे हरषाते ।

प्यार किया मनुहार किया ।

कुब्जा का उद्धार किया ।

द्रुपद सुता की रक्खी लाज ।

‘वर्मा’ हमें कृष्ण पर नाज ।

गीता का उपदेश सुनाया ।

जीने का अंदाज बताया ।

किया सभी असुरों का दमन ।

कृष्ण ! तुम्हें है कोटि नमन ।

प्रकृति नटी सचमुच हरषाई ।

आज का दिन है अति सुखदाई ।

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ।

‘वर्मा’ देता तुम्हें बधाई ।

💐💐💐💐💐

*डा० वी० के० वर्मा*

*आयुष चिकित्साधिकारी,*

*जिला चिकित्सालय-बस्ती*