बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) गौर थाना क्षेत्र के मंसूरनगर निवासी राम मनोरथ पुत्र गालुर ने बुधवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र उनके प्रशासनिक अधिकारी को देकर कहा है कि डाक्टरो की लापरवाही के कारण उनके पिता गालुर यादव की 23 जुलाई 2025 को मालवीय रोड स्थित किरन सर्जिकल अस्पताल में मौत हो गयी। 22 जुलाई को पूरा दिन उनके पिता तड़फते रहे किन्तु डा. राजेश पासवान और डा. एसपी चौधरी ने देखना भी गवारा नहीं किया। चिकित्सकों की लापरवाही से उसके पिता की मौत हो गई। मांग किया कि लापरवाही करने वाले डाक्टरों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही केयर डायग्नोस्टिक सेन्टर और किरन सर्जिकल को सील कर सघन जांच कराकर उसे न्याय दिलाया जाय।
डीएम को दिये पत्र में राम मनोरथ ने कहा है कि गत 21 जुलाई को उनके पिता गालुर यादव के पेट में अचानक दर्द होने लगा। उन्हें मालवीय रोड स्थित किरन सर्जिकल सेन्टर में 21 जुलाई को भर्ती कराया गया। डा. एस.पी. चौधरी ने उनके पिता को देखा और डायग्नोस्टिक सेन्टर से अल्ट्रासाउन्ड के साथ जरूरी जांच कराया। जांच रिपोर्ट के बाद डा. एस.पी. चौधरी ने कहा कि आपके पिता के लीबर में फोडा हो गया है, इसे हम ठीक कर देंगे। डा. एस.पी. चौधरी के कहने पर 21 जुलाई की रात्रि में डा. पासवान ने अपने केयर डायग्नोस्टिक सेन्टर पर लगभग आधा लीटर मवाद निकाला और आपरेशन, जांच के नाम पर तीस हजार रूपया लिया और उसका कोई बिल भी नहीं दिया। आपरेशन के बाद उसके पिता की हालत बिगड़ गयी। उसने डा. पासवान के मोबाइल नम्बर 8382414435 फोन किया किन्तु कोई डाक्टर नहीं पहुंचा।
डीएम को सम्बोधित पत्र देने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता आर.के. आरटियन ने मांग किया कि समूचे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराया जाय अन्यथा बाध्य होकर आन्दोलन किया जायेगा।