पेट्रोल पंप के पास खून से लतपथ मिला एक दिन पूर्व से लापता युवक का शव

 

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के पोखरा बाजार मं पेट्रोल पम्प के पास एक 32 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची नगर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के पोखरा बाजार स्थित पेट्रोल पम्प के पास ग्रामीणों ने खून से लतपथ एक युवक का शव देखा। इसकी सूचना नगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुँचे, शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मेढवा गांव निवासी संजय निषाद ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई दर्शन कुमार निषाद के रूप मे की। पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि उसका भाई दर्शन पैर से विकलांग है। शनिवार को वह दिन मे लगभग तीन बजे घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।