मां सरस्वती की आराधना के साथ एसआर एकेडमी में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शैक्षणिक सत्र का हुआ आगाज

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

– सफलता के तारतम्य को बनाए रखने के लिए कठिन परिश्रम का संकल्प लें छात्र और शिक्षक -डा उदय

संतकबीरनगर – जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में मंगलवार को मां सरस्वती की आराधना, संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने और नौनिहालों के साथ ही शिक्षकों को मिले सफलता के मूलमंत्र के साथ ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हुआ। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी, सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय, पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय और प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार गोस्वामी ने मां सरस्वती की आरती और पूजन किया। संस्थान के संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इस ग्रामीण अंचल में स्थापित संस्थान के नौनिहालों ने समय समय पर अपनी प्रतिभा को साबित किया है। उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं को कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने की सलाह दिया। डा चतुर्वेदी ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। उन्होंने नए सत्र के पहले दिन शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं को कठिन परिश्रम और निष्ठा की बदौलत सफलता का नया आयाम स्थापित करने का संकल्प दिलाया। एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि नए सत्र पर सभी टीचर और स्टूडेंट पूरी निष्ठा के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़े। संसाधनों की किसी भी तरह की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि यदि अभिभावकों का अपेक्षित सहयोग मिला तो इस सत्र में संस्थान के नौनिहाल जरूर इतिहास रचेंगे। इस दौरान शिक्षक हरिश्चंद्र यादव, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्र, मिस गजाला, मिस वंदना, मिस जीलना जिल्सन, मिस अनु सुरेन्द्रन, मिस मारिया जोसेफ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *