बस्ती। स्काउट गाइड और खेल के विकास और विस्तार के लिए प्रयास किया जाएगा जिससे बच्चों को इसका पूरा लाभ मिल सके यह बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने उस वक्त कही जब जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय और जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात कर रहे थे, कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर प्रकार की गतिविधियों का सहारा लिया जाना चाहिए, स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनन्द द्वारा जारी पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता और स्काउट गाइड गतिविधियों के सम्बंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पत्र का अक्षरशः पालन होना चाहिये।