डा० उदय एवं राकेश ने किया नवनिर्मित एसआर हॉस्पिटल का निरीक्षण, लोकार्पण 6 जुलाई को

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

– विशेषज्ञ डाक्टरों और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है 100 बेड का अत्याधुनिक एसआर हॉस्पिटल एवम् पैरामेडिकल कॉलेज

-भविष्य में एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग की शिक्षा के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म होगा साबित

संतकबीरनगर –  जिले के दक्षिणांचल नाथनगर में नवनिर्मित एसआर हॉस्पिटल का मंगलवार को सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और हॉस्पिटल के संरक्षक/व्यवस्थापक राकेश चतुर्वेदी ने निरीक्षण किया। विशेषज्ञ चिकित्सकों और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 100 बेड के इस हॉस्पिटल का 6 जुलाई को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य लोकार्पण होगा। इस हॉस्पिटल में विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकत्सकों की तैनाती हो चुकी है। अस्पताल में जनरल फिजिशियन डा रुद्रेश चतुर्वेदी, यूरोलॉजी के विशेषज्ञ डा अश्वनी कुमार पांडेय, दंत रोग विशेषज्ञ डा सत्यम चतुर्वेदी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा करन जीवन, फिजिशियन डा गौरव वरनवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा ओपी मिश्रा, एमडी पैथ डा मनीष कुमार दर्शने, सर्जन डा गौरव पाल, एमडी मेडिसिन डा नितिन कुमार श्रीवास्तव, चर्म रोग विशेषज्ञ डा वीके कुशवाहा और एनेथीसिया डा दिलशाद मोहम्मद की तैनाती की गई है। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इस अत्याधुनिक हॉस्पिटल के संचालन से जहां इस क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधा हासिल होगी वहीं मेडिकल क्षेत्र में एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग की शिक्षा ग्रहण करके अपने कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले नौनिहालों को भी भविष्य में लाभ पहुंचेगा। डा चतुर्वेदी ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में एसआर ग्रुप जल्द ही जिले का ब्रांड साबित होगा।इस ग्रामीण अंचल में जरूरतमंदों को इलाज की बेहतर व्यवस्था देने के साथ ही जांच की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना अस्पताल प्रशासन का लक्ष्य है। कबीर की धरती से लेकर बस्ती की सरजमीं तक उच्च और आधुनिक शिक्षा का संजाल बिछाने वाले नाथनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने जिले के दक्षिणांचल में इस सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल की स्थापना करने के स्व पिता के सपनो को धरातल पर उतार कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को संजीवनी देने का प्रयास किया है। । 100 बेड वाले इस हॉस्पिटल में स्पेशलिस्ट और अनुभवी चिकित्सकों की ओपीडी का लाभ भी लोगों को मिलेगा। गंभीर बीमारियों की जांच के लिए अत्याधुनिक जांच मशीनों के साथ ही उच्च क्वालिटी की पैथालॉजी भी बनकर तैयार है। एसआर हॉस्पिटल एवम् पैरामेडिकल कॉलेज के संरक्षक/व्यवस्थापक पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि 6 जुलाई को हॉस्पिटल का लोकार्पण होगा। उद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *