– रूट डायवर्जन से मंहगा होगा राजधानी का सफर
– कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम ने आज बुलाई मीटिंग
बस्ती। कांवड़ यात्रा के दौरान तीन दिनों तक आम यात्रियों की जेब पर असर पड़ने वाला है। तेरह जुलाई से बस्ती से लखनऊ आने-जाने पर लोगों को ज्यादा किराया देना पड़ेगा कांवड़ यात्रा के चलते रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। कांवड़ यात्रा को लेकर यातायात विभाग की ओर से रूट डायवर्जन प्लान प्रशासन की ओर से जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। प्रशासन के मुताबिक जिले में 13 जुलाई से रूट डायवर्जन होना है। रूट डायवर्जन के तहत लखनऊ से बस्ती जाने वाली बसें गोंडा, बलरामपुर व डुमरियागंज से होते हुए बस्ती की ओर जाएंगी। यात्रियों को करीब 30 से 40 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी व इसके साथ ही प्रति किमी 1.30 रुपए अतिरिक्त किराया भी देना होगा। हालांकि अभी तक रोडवेज की ओर से बढ़ा किराया निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन बढ़ी दूरी के हिसाब से यात्रियों से प्रति किमी 1.30 रुपये वसूले जाएंगे।
– डीएम ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बुलाई मीटिंग
डीएम प्रियंका निरंजन ने कांवड़ यात्रा को लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मंगलवार को दिन में 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में बैठक बुलाई है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी डीएम व सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि मंगलवार को कांवड़ यात्रा की मीटिंग के बाद कमिश्नर व डीएम के नेतृत्व में एक बस में सवार होकर सभी अधिकारी कांवड़ यात्रा के रूट का निरीक्षण किया जाएगा और कांवड़ यात्रा को सुगम व आनंददायक बनाने के लिए इसके संयोजकों से फीडबैक लिया जाएगा।
– रूट डायवर्जन देख कर बनाए ट्रैफिक प्लान
कांवड़ यात्रा के लिए अगले सप्ताह 13 से 15 जुलाई तक ट्रैफिक का रूट डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही घर से निकलें, क्योंकि अगर एक बार रास्ता भटक गए तो कई किमी का चक्कर काटना पड़ेगा और परेशानी झेलनी पड़ेगी। 13 से ही बैरियर लगाकर डायवर्जन किया जाना है। डायवर्जन दो से तीन चरणों में लागू किया जाएगा। पहले भारी वाहनों के लिए फिर दूसरे चरण में हल्के वाहनों के लिए और तीसरे चरण में बस्ती व अयोध्या के बीच पूरी तरह डायवर्जन कर दिया जाएगा।