– बरेली के जेलर अपूर्वव्रत पाठक होंगे नए कारापाल
– जेलर बस्ती थे लखनऊ में संबद्ध अब भेजे गए इटावा
बस्ती। जिला जेल में ढाई महीने के बाद स्थाई रूप से जेलर की तैनाती हुई है। शासन ने बरेली जेल में तैनात रहे जेलर अपूर्वव्रत पाठक को बस्ती जिला कारागार का नया कारापाल बनाया है। गौरतलब है कि यहां पर तैनात जेलर सतीश चन्द्र त्रिपाठी को अप्रैल माह में शासन ने लखनऊ संपूर्णानंद ट्रेनिंग संस्थान में संबद्ध कर दिया था। उनके स्थान यहीं पर जेलर के पद प्रोन्नत पाए डिप्टी जेलर रतन कुमार को कार्यवाहक जेलर बना दिया गया था। लेकिन एक महीने बाद ही शासन ने रतनकुमार का तबादला बरेली जेल कर दिया था। इसके बाद यहीं पर तैनात डिप्टी जेलर बाबूराम यादव प्रभारी जेलर का काम-काज देख रहे हैं। अब शासन ने करीब ढाई माह बाद जेलर के तौर पर अपूर्वव्रत पाठक की यहां तैनाती कर दी है। यहां पर पूर्व में तैनात जेलर त्रिपाठी को इटावा जिला जेल में कारापाल के पद पर पोस्टिंग दी गई है। मालूम हो कि जिला जेल में तैनात 25 बंदीरक्षकों ने तात्कालिन जेलर में छुट्टी के नाम पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पहले जेल में बवाल काटा था फिर उसके बाद डीएम दफ्तर पर बीते 18 अप्रैल को प्रदर्शन किया था। इस मामले में शासन ने जेलर को तत्काल यहां से हटा दिया था। प्रदर्शनकारी बंदीरक्षको की जांच वरिष्ठ अधीक्षक जिला जेल गोरखपुर को सौंपा गया था। जेल सुप्रिंटेंडेंट ओपी कटियार की ओर से कई राउंड जेल विजिट कर जांच की लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आ सकी। फिलहाल यह मामला खामोशी बस्ते में दफन चल रहा है।