सैनी / कौशाम्बी – सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बाग से नींबू तोड़ने से मना करने पर दबंगो ने मारपीट की है , पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर का मजरा भैरोपुर निवासी सीमा देवी पत्नी दिलीप कुमार ने सैनी पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के हवाले से बताया की उसके पति काम के सिलसिले में मुंबई में रहते है। गांव के नजदीक स्थित नींबू के बाग से प्रतिदिन लोग नींबू तोड़ते है । महिला का आरोप है की रविवार की दोपहर गांव के कुछ लोग नींबू तोड़ रहे थे । महिला के ससुर शिवकांत ने देखा तो नींबू तोड़ने से मना किया जिसके बाद दबंग गाली गलौच करने लगा जिसका विरोध करने पर दबंगो ने पीड़िता व उसकी मां, नंद गीता देवी के साथ मारपीट करने लगे और धमकी देते हुए फरार हो गए । महिला ने पुलिस से दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।