चायल / कौशाम्बी – स्थानीय नगर पंचायत के डीहा वार्ड में शनिवार की शाम बारिश के कारण एक मजदूर का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया।परिवार के घर के बाहर होने से वह सभी बाल बाल बच गये।मलबे में दबकर हजारों की गृहस्थी नष्ट हो गई। पीड़ित ने इसकी सूचना राजस्व विभाग को दे दिया है।
नगर पंचायत चायल के वार्ड नंबर एक डीहा निवासी मुन्ना सिंह पुत्र स्व.श्रीनाथ मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार को वह मजदूरी करके घर आया और खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग घर के बाहर बैठे थे।इसी दौरान अचानक उसका कच्चा मकान भर-भराकर गिर गया। घर में रखा हजारों सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। परिजनों के मकान से बाहर बैठे होने के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहां पहुंचे लोगों ने मलबा हटाकर गृहस्थी के सामान को बाहर निकाला।पीड़ित ने घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दे दिया है।