– अयोध्या से लेकर बस्ती तक अस्सी किमी के दायरे शामिल
– कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक व पुलिस होमवर्क शुरू
बस्ती। जिले में शुरू हो रहे सावन मास शिवरात्रि के दौरान कांवड़ यात्रा मार्ग पर प्रशासन व पुलिस की ओर से कड़ी निगरानी होगी। यही नहीं रास्ते के किनारे स्थित शराब व मांस की दुकानें भी बंद रहेंगी। कांवड़ मार्ग के साथ ही पड़ने वाले नदी के घाटों पर फोर्स की तैनाती की जाएगी। साथ ही जल पुलिस की टीम भी लगाई जाएगी। डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। यात्रा में किसी तरह की बाधा न हो, इसके लिए यातायात को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांवड़ियों को असुविधा न हो, इसके लिए कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित मांस व मदिरा की दुकानों को उक्त अवधि तक के लिए बंद कराया जाएगा। पवित्र यात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा। डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से भी निगरानी कराई जाएगी। सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग टीमें बनाकर 24 घंटे मॉनिटरिंग होगी। कोई भी आपत्तिजनक ट्वीट या पोस्ट किए जाने पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई होगी। कांवड़ यात्रा मार्ग से संबंधित एसडीएम, सीओ थानों की पुलिस व राजस्व टीम लगातार कांवड़ मार्ग पर सतत निगरानी रखेंगे।