सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत शास्त्री पुल पर वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

प्रयागराज। शनिवार को शास्त्री पुल पर वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर लगने के बाद दोनों लड़के सड़क पर गिर गए। जिसके बाद वाहन दोनों को कुचलते हुए निकल गया। एक युवक बीएड का एग्जाम देने के लिए साथी के साथ हंडिया जा रहा था। उसके पास मिले आईडी कार्ड के आधार पर पुलिस ने पहचान कराई और घरवालों को सूचना दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दारागंज कोतवाली अंतर्गत बक्शी कला मोहल्ला निवासी उत्कर्ष यादव (24) पुत्र राजेंद्र कुमार यादव गंगानगर के हंडिया कालेज से बीएड कर रहा था। शनिवार को उसका बीएड का पेपर था। वह बीएड की परीक्षा देने के लिए अपने मित्र विकास मिश्र (23) पुत्र वीरेंद्र मिश्र निवासी बक्शी कला, दारागंज के साथ स्कूटी से हंडिया जा रहा था। स्कूटी विकास मिश्रा की थी। गंगा नदी पर बने शास्त्री पुल पर तेज रफ्तार वाहन ने उनकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। जिसके बाद वाहन दोनों को कुचलते हुए निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके से वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उधर से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए। उत्कर्ष दो भाइयों में बड़ा था। विकास मिश्र पटना एनआईटी से बीटेक कर रहा था। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि शास्त्री पुल पर सड़क की मरम्मत कार्य शुरू होने की वजह से आवागमन वनवे किया गया है। जिसकी वजह से भीषण जाम लगता है और इस तरह के हादसे होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *