– सड़कें बनीं स्विमिंग पूल, जाम के झाम में फंसे लोग
प्रयागराज। गुरुवार सुबह से शुरू हुई बारिश शनिवार तक जारी रही। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई थ। लगातार हो रही बारिश से प्रयागराज में कई इलाकों में जल भराव हो गया है।
सड़कें पानी में डूब चुकी है। इस जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे लीडर रोड, सीएमपी डाट पुल, 60 फीट रोड, जीटीबी नगर, सोलह मार्केट, चौक, सेवई मंडी, ठठेरी बाजार, नवाब यूसुफ रोड, रामबाग हनुमान मंदिर के समीप, गोलपार्क के पास, बाई का बाग चौराहा, अल्लापुर, बाघम्बरी रोड, हटिया चौराहा, मेडिकल चौराहा, कल्लू कचौड़ी चौराहा, बलुआघाट चौराहा, अमिताभ बच्चन रोड, मटियारा रोड, बैंक आफ बड़ौदा करेली मुख्य मार्ग, सलोरी में जलभराव हो गया।
60 फीट रोड से करबला जाने वाले मार्ग पर सड़क पर पानी इस कदर भरा था कि लोग पैदल नहीं जा पा रहे थे। शिक्षा निदेशालय, एजी ऑफिस चौराहा, पीएचक्यू के बाहर भी पानी एकत्रित हो गया। कई इलाकों में नालों के उफनाने से पानी घरों में प्रवेश कर गया। संजय नगर मलिन बस्ती, सदियापुर, आजाद नगर, मलाकराज, गढ़ीवान टोला, अटाला, रहमत नगर, सदियापुर ढाल, बलुआघाट में सीवर ओवरफ्लो होने से सैकड़ों घरों में पानी घुस गया।
गोविंदपुर में कुछ छात्रों के कमरे में नालों का पानी भर गया। नगर निगम के सफाई कर्मी बारिश के बीच नालियों की सफाई करते नजर आए। वहीं, बैरहना व गऊघाट में मशीन लगाकर सीवर लाइन की भी सफाई की गई।
बारिश से सड़कों पर जगह-जगह भरे पानी ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी। सीएमपी डाट पुल, बैरहना चौराहा, मेडिकल चौराहा, रामबाग चौराहा, ईदगाह, रामभवन, कोठापार्चा, तेलियरगंज चौराहा, अलोपीबाग चौराहा, सुलेमसराय स्थित शेरवानी मोड़ के पास हुए जलभराव के कारण यहां जाम का झाम रहा। नए व पुराने यमुना पुल पर भी दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। यातायात कर्मी जाम को हटवाने में लगे रहे।