एंटी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा संदिग्धों की चेकिंग कर महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरुक

बस्ती –  प्रभारी एंटी रोमियो स्कवाड् टीम जनपद बस्ती उ0नि0 किरण भास्कर, मoकाo स्वेता सरोज व म0का0 एकता सिंह के द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत, रोडवेज, मालवीय तिराहा, सिविल लाइन, थाना कोतवाली व हरैया क्षेत्र अंतर्गत मंदिर के आसपास तथा पार्क, कस्बा व अन्य भीड़ – भाड़ स्थानों पर महिलाओं एवम् बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन) फेज़-5 के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 1090,112,1076,1098,108, की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। साथ ही विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए इनसे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर मोo नंबर तथा सीयूजी नंबर पर संपर्क करने हेतु बताया गया। अनावश्यक रूप से घूम रहे करीब 30 व्यक्तियों से पूछताछ कर 12 मनचलों से माफीनामा भरवाया गया व शेष को सख़्त चेतावनी देकर छोड़ा गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *