अनुराग लक्ष्य, 9 अगस्त
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता।
कहते हैं पुराना चावल, पुराना चावल ही होता है। उसका स्वाद भी औरों से अलग होता है।
यह बात पूरी तरह चरितार्थ होती है सदा बहार अभिनेता बिग बी अमिताभ बच्चन पर, जिन्होंने फिल्म कल्की में निभाए गए अपने किरदार अश्वथमा से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया है।
आपको बताते चले कि वैसे तो इस फिल्म में साउथ सुपर स्टार परभास, दीपिका पादुकोण के साथ आधा दर्जन लोगों ने अपने अपने तरीके से अपने अभिनय को किया लेकिन इन सबके अपर अमिताभ बच्चन भारी पड़ गया है।
इस वक्त फिल्म कल्की पिछली सभी फिल्मों को कड़ी चुनौती देते हुए शाहरुख खान की फिल्म जवान और पठान से भी आगे निकल गई है।साथ ही कमाई के मामले में एक नया इतिहास रच रही है।