– लंबे समय से जमे बीडीओ को भेजे दूसरे जनपद
बस्ती । शासन स्तर से खंड विकास अधिकारियों के तबादले में जिले में पांच नए अफसर आएंगे। प्रदेश में खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) का बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। ग्राम्य विकास विभाग ने लंबे समय से एक ही जिले में जमे बीडीओ को दूसरे जिलों में भेजा है। शासन स्तर से जारी तबादला नीति का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। जारी तबादला लिस्ट के अनुसार यहां पांच नए बीडीओ जिले में आएंगे जबकि यहां तैनात रहे दो बीडीओ का तबादला गैर जनपद के लिए कर दिया गया है। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिले के बहादुरपुर ब्लॉक में तैनात बीडीओ योगेन्द्र राम त्रिपाठी को शाहजहांपुर और कुदरहा के बीडीओ आलोक दत्त त्रिपाठी को जनपद सिद्धार्थनगर स्थानांतरित किया गया है। जनपद में आने वाले बीडीओ में देवरिया में तैनात रहे मनोज कुमार श्रीवास्तव, विनय द्विवेदी, सिद्धार्थनगर से सतीश कुमार सिंह, कुशीनगर से सुशील अग्रहरि व गोरखपुर से रघुनाथ सिंह को शासन ने बस्ती भेजा है। उन्होंने बताया कि खाली पड़े ब्लॉकों में बाहर से आए बीडीओ को डीएम की संस्तुति से जल्द तैनाती कर दी जाएगी।