– मानसून के दस्तक देते ही अलर्ट हुआ जिला आपदा प्रबंधन
बस्ती। मानसून आने के बाद शुक्रवार को देरशाम आपदा प्रबंधन की ओर संबंधित सभी तरह की तैयारियों करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में एडीएम कमलेश चन्द्र बाजपेयी ने एडवाइजरी जारी की है। आपदाओं की स्थिति में सतर्कता और खतरे से निपटने के हर तरह के उपायों की तैयारी रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण केंद्रों को 24 घंटे सक्रिय रखने का निर्देश दिए गए हैं। नदियों के जलस्तर को लेकर खास सतर्कता बरती जाए। एडवाइजरी में सुरक्षा कारणों से आमजन को बारिश एवं आंधी के समय सावधान रहने की सलाह दी गई है। आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन ने बताया कि भारी बरसात में आमजन अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले एवं वृक्षों के नीचे नहीं ठहरे। अति तीव्र वर्षा की स्थिति में तालाब, नदी, नाले पोखरे से भी दूर रहें। पालतू जानवरों को बांध कर रखें तथा खुला नहीं छोडे। मोबाइल व टॉर्च लाइट चार्ज रखें। भारी बारिश व तूफान के दौरान पेयजन एवं खाद्य पदार्थ का भंडारण कर रखें। घर में निजी फर्स्ट एड किट (प्राथमिक चिकित्सा किट) जरूर रखें। अफवाहों पर ध्यान न दें। शांत रहें, घबराएं नहीं। आपातकालीन संचार के लिए अपने मोबाइल फोन को चार्ज रखें, एसएमएस का प्रयोग करें। मौसम के अपडेट के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढे़ं, अपने दस्तावेजों और कीमती सामान को वाटरप्रूफ कंटेनर में रखें, खाली कमरे में रहने की कोशिश करें। उन्होंने बताया गोरखा व मराठा रेजीमेंट की ओर यहां विजिट कर आपदा प्रबंधन के चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली।