महिला पी जी कॉलेज बस्ती मे एन सी सी के कैडेट द्वारा ” वन कैडेट, वन ट्री कैंपेन” कार्यक्रम संपन्न

 

बस्ती,महिला पी जी कॉलेज बस्ती मे दिनांक 23 जुलाई को एन सी सी के कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर “वन कैडेट, वन ट्री कैंपेन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविघालय की प्राचार्य प्रो सुनीता तिवारी ने सर्वप्रथम कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि “पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण ही एक मात्र उपाय है इसलिए पर्यावरण संरक्षण हम सभी का दायित्व है। तत्पश्चात प्राचार्या ने सुप्रसिद्ध आम की प्रजाति आम्रपाली के पौध को रोप कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविघालय की एन सी सी केयर टेकर डॉ. सन्तोष यदुवंशी ने फाईकस, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रघुवर पांडे ने आम, डॉ सीमा सिंह ने चमेली, डॉ रुचि श्रीवस्तव ने चम्पा, डॉ प्रियंका पांडे ने हथजोड़, श्रीमती पूनम यादव ने अशोक पौधे का रोपण किया। महाविघालय के प्रत्येक सदस्यो और प्रत्येक एन सी सी कैडेट्स के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविघालय की प्राध्यापक डॉ सुहासिनी सिंह,डॉ नूतन यादव, डॉ बीना सिंह, डॉ सुधा त्रिपाठी, श्रीमती प्रियंका सिंह, श्रीमती नेहा परवीन, डॉ कमलेश पांडे, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, कु मोनी पांडेय और समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्राएं उपस्थित रही।
*डॉ रघुवर पांडेय*
मीडिया प्रभारी
महिला पी जी कॉलेज बस्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *